Saturday, October 1, 2016

Why army man have small hair cut

क्या आपको पता है कि सभी सैनिकों के बाल एक ही कट में और छोटे क्यों होते हैं?




चलिए आज हम आपको इस सवाल का उत्तर देते हैं कि सैनिकों के बाल हमेशा छोटे ही क्यों होते हैं..

यह बात तो हम सब जानते हैं कि सैनिकों को अपने रणभूमि में ही अधिक से अधिक समय व्यतीत करना पड़ता है। युद्ध के दौरान उन्हें सिर पर हेलमेट और कई प्रकार के गैजेट्स भी पहनने पड़ते हैं जिसकी वजह से लंबे बाल तकलीफ़ का कारण बन सकते है। गर्मी भी न लगे इसलिए उनके बालों को छोटा रखा जाता है ताकि वह गैजेट या हेलमेट से इरिटेट न हों।

जब सैनिक बंदूक से निशाना लगाते हैं तो इसके लिए बहुत धैर्य की ज़रूरत पड़ती है और निशाना लगाते वक्त बाल एक बाधा बन सकते हैं इसीलिए बालों को छोटा रखा जाता है। बाल अगर बड़े होंगे तो हो सकता है कि निशाना लगाते वक्त बाल आंखों के सामने आ जाएं। बालों के बन्दूक में गिर जाने से बंदूक भी खराब हो सकती है एक कारण यह भी है बाल छोटे रखने का।

यह माना जाता है कि छोटे बाल बहुत जल्द ही सूख जाते हैं और सैनिकों को कई बार नदी-नाले और बारिशों का सामना करना पड़ता है। जिसके कारण लंबे बालों की वजह से सर्दी जुकाम की चपेट में आ सकते हैं लेकिन छोटे बाल रहने पर वह इन खतरों से बचे रहते हैं। ख़ैर बाल छोटे हों या बड़े पर असली खतरों के खिलाड़ी तो हमारी सेना ही है। हां एक और बात इनकी हेयर स्टाइल अच्छी लगती है। है न!

No comments:

Post a Comment